ग्वालियर। श्री अचलेश्वर मंदिर न्यास २९ जनवरी २०२० बसंत पंचमी के पर्व पर बाबा अचलनाथ की कृपा से सर्वजातीय कन्यादान महायज्ञ करेगा। इस सर्वजातीय कन्यादान महायज्ञ के लिए फार्म का वितरण २५ दिसंबर से ३१ दिसंबर तक प्रात: ११ बजे से पांच बजे तक न्यास के कार्यालय से होगा।
श्री अचलेश्वर न्यास के हरीबाबू शिवहरे, अध्यक्ष हरीदास अग्रवाल, सचिव भुवनेश्वर वाजपेयी , उपाध्यक्ष विजय कब्जू, कोषाध्यक्ष रामनाथ अग्रवाल, वैभव सिंघल , श्रष्टि शिवहरे, विष्णु बंसल, देवेन्द्र अग्रवाल, अरूण बंसल, अमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल , दिनेश गर्ग, विपिन शर्मा, ऊषा चौहान ने इस महायज्ञ में सहयोग करने की अपील की है। इस सर्वजातिय महायज्ञ की तैयारियों के लिए सभी पदाधिकारियों एवं सेवाधारियों के सहयोग के लिए समितियों का गठन किया जा रहा है। इस सर्वजातीय महायज्ञ में सैकडों की संख्या में विवाह संपन्न होंगे।