भड़काऊ पोस्ट पर युवती सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज

ग्वालियर। सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर भड़काऊ पोस्ट डालने पर क्राइम ब्रांच ने एक युवती सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने अपने फेसबुक अकाउन्ट से मैसेज कर लोगों को एकत्रित होने और प्रदर्शन करने के लिये पोस्ट की थी। क्राइम ब्रांच ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर हो रहे धरना प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर निगरानी करायी जा रही है। बीते रोज क्राइम ब्रांच को फेसबुक पर नागरिकता संशोधन को लेकर रिया दुबे और अमित सिंह जादौन की फेसबुक आईडी से पोस्ट मिली है। जिनमें उनके द्वारा लोगों को एकत्रित करने तथा प्रदर्शन के लिये आने के लिये पोस्ट की गई। पोस्ट मिलते ही क्राइम ब्रांच ने इनके खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 505 के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।