ग्वालियर। खेल आपसी सदभाव बढ़ाते हैं, वहीं यह स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मानसिकता के भी परिचायक हैं। खेलों से व्यक्ति को अपने जीवन में भी उददेश्य लेकर लगातार आगे बढ़ना चाहिए। उक्त उदगार आज सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने व्यक्त किये। वह जीवाजी क्लब में आयोजित लायंस प्रीमियर लीग का शुभारंभ कर रहे थे।
लायंस प्रीमियर लीग का आयोजन लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन संदीप जैन और उनकी टीम ने किया था। लायंस प्रीमियर लीग में लायंस क्लब ने विभिन्न चेप्टर की 33 टीमें भाग ले रही है। इसका समापन देर रात्रि दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक की उपस्थिति में हुआ। उन्होंने विजेता व उपविजेता सहित विभिन्न स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम खिलाड़ियों को शील्ड, कप व प्रमाणपत्र भी सौंपे। इस मौके पर लायंस क्लब के प्रांतपाल अशोक ठाकुर भी उपस्थित थे।
लायंस प्रीमियर लीग के आयोजन में अपरान्ह पूर्व मंत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पहुंची। उन्होंने भी आयोजन को अपनी शुभकामनायें दी और लीग में भाग ले रही टीमों से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात कही। यशोधरा राजे ने खिलाड़ियों व आयोजन समिति सदस्यों से परिचय भी प्राप्त किया। राजे ने कहा कि खेल भावना रखने वाला व्यक्ति ही जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर लायंस क्लब के संदीप जैन, हरीश भोजवानी, साकेत गुप्ता, केशव वैश्य, अशोक ठाकुर, सुनील गोयल, शशि दुबे, जीएल भोजवानी, राजेन्द्र गंगवाल, जीडी लड्ढा, विकास गंगवाल, विष्णु गोयल व नितिन मांगलिक सहित अंचल के क्रिकेट खिलाड़ी, समाजसेवी आदि भी उपस्थित थे।
लकी ड्रा में फ्रिज
लायंस प्रीमियर लीग में एक लकी ड्रा भी निकाला गया, जिसमे संदीप अग्रवाल को फ्रिज मिला। इस मौके पर दिल्ली से आये ग्रुप ने रंगारंग प्रस्तुति भी दी।