भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले वरिष्ठजनों को कृत्रिम दांत (बत्तीसी), नजर (पॉवर) के चश्मे, ट्रायपॉड, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक इत्यादि उपकरणों को वरिष्ठ प्रबंधक एवं इकाई प्रमुख एम्लिको जबलपुर के माध्यम से नि:शुल्क प्रदाय करने हेतु चिन्हांकित किया जाएगा। पूर्व में चिन्हांकित किये गए दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण के साथ-साथ जिले के दिव्यांगजनों के लिए नि:शक्तता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड प्रदाय किये जाने हेतु कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशानुसार जिले में शिविर प्रात: 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आयोजित शिविर 23 जनवरी 2020 को नगर परिषद कुंभराज निकाय के नगर परिषद कुंभराज में दिव्यांगजनों के लिए नि:शक्तता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड प्रदाय किये जाने शिविर का आयोजन किया जायेगा।
चिन्हांकित किये गए दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण