कोरोना वायरस-ग्वालियर में प्रशासन मुस्तैद ,पुलिस ने बन्द कराई दुकानें    

 


ग्वालियर । कोरोना वायरस से संक्रमित एक एक मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। दोनों शहरों में कर्फ्यू लागू हैं। इधर, दोनों संक्रमित की हालत स्थिर है। ग्वालियर में मिले संक्रमित ने लोगों से माफी मांगी है। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राज्य सरकार ने गजराराजा मेडीकल कॉलेज की डीन डॉ. सरोज कोठारी को लापरवाही बरतने के आरोप के चलते हटा दिया गया है। उनकी जगह डॉ. अशोक मिश्रा को कमान सौंपी गयी थी लेकिन डीन की कमान डॉ एसएन अयंगर के हाथों में हैं।
ग्वालियर का मरीज खजुराहो से लौटा था। उसने डीन को बताया था कि खजुराहो में वो किसी विदेशी पर्यटक के संपर्क में आया था। सुबह शहर में कुछ दुकानें खुली, जिन्हें प्रशासन ने बंद करा दिया। ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी लेकर आ रहे किसानों को भी पुलिस ने शहर में नहीं घुसने दिया है। दूध की सप्लाई जरूर हुई है। मेडिकल की दुकानें भी खुली हैं। जिला प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार दिनभर ऐसी ही सख्ती रहेगी। केंद्र ने जो नई गाइडलाइन जारी की है उसको गुरुवार सुबह से लागू किया जाएगा। किराना, सब्जी, दूध और मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी। इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। ज्यादा जरूरी होने पर लोगों को पास भी बनाकर दिए जाएंगे।