पटना। बिहार के सभी राशनकार्डधारियों को एक-एक हजार रुपये उनके बैंक खातों में जमा होंगे। बुधवार को बिहार सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया। इससे पहले शहरी क्षेत्रों के लिए यह घोषणा की गई थी। बिहार में 1.68 करोड़ राशनकार्डधारी हैं। उनके बैंक खाते में अब यह राशि भेजी जाएगी। सरकार ने 23 मार्च को यह फैसला किया था कि सभी सभी नगर निकाय क्षेत्रों और प्रखंड मुख्यालय की पंचायतों में रहने वाले राशन कार्ड धारी परिवारों को एक हजार रुपए की मदद दी जाएगी, लेकिन अब लॉकडाउन के विस्तार को देखते हुए फैसले में बदलाव किया गया है।
कोरोना के संक्रमण से मरीज की मौत पर 4 लाख का अनुदान देगी बिहार सरकार
बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत होने पर मृतक के आश्रित को चार लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। इसके साथ ही परिवार को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस संबंध में बिहार के श्रम विभाग ने एक सर्कुलर जारी किया है।