दलों के पास प्राथमिक उपचार के लिये दवाईयाँ भी रहेगी
 


       प्रशिक्षण में बताया गया कि सभी दलों के पास प्राथमिक उपचार के लिये दवाईयाँ भी रहेंगी। यह दल कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्रों में जाकर दवाईयाँ भी वितरित करेंगे। इससे कोरोना वायरस का बचाव भी होगा।

      इस तरह के दल शीघ्र ही टाटपट्टी बाखल, चन्दन नगर, तंजीम नगर, आजाद नगर आदि क्षेत्रों में भी भेजे जा रहे हैं। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं और दल के सभी सदस्यों को पीपीई किट, सैनेटाइजर, हैंड ग्लब आदि भी दिये गये हैं।