कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने दल के सदस्यों को दिया विशेष प्रशिक्षण
आँगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता आवंटित घरों में अभिभावक के रूप में कार्य करेंगी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने दल के सदस्यों को दिया विशेष प्रशिक्षण

  


इंदौर।कलेक्टर मनीष सिंह ने विशेष पहल करते हुए इंदौर के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में जागरूकता तथा वहाँ के रहवासियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने और उनका इलाज कराने के लिये विशेष दल गठित किये हैं। इन दलों में आँगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को रखा गया है। प्रत्येक आँगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को दो सौ-दो सौ घरों की जवाबदारी दी गई है। प्रत्येक तीन आँगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं पर एक एएनएम को सुपरवाईजर बनाया गया है। तीन सुपरवाईजरों पर एक चिकित्सक की तैनाती की गई है।

       कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इन दलों द्वारा संक्रमित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सभी रहवासियों से जीवन्त सम्पर्क किया जायेगा। आगामी 14 दिनों तक नियमित संपर्क और संवाद रहेगा। दल के सदस्य अपने आवंटित घरों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता लाने और बीमार व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त करने का कार्य करेंगे। किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के लक्षण दिखायी देने या अन्य बीमारी के लक्षण दिखायी देने पर दल के सदस्य सुपरवाईजर को जानकारी देंगे। सुपरवाईजर अपने चिकित्सक को जानकारी देंगे। चिकित्सक संबंधित घर में पहुंचकर उनका इलाज करेंगे और आवश्यकता होने पर उनके सेम्पल घर पर ही लेने की व्यवस्था करेंगे। आँगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता अपने आवंटित घरों में आगामी 14 दिनों तक अभिभावक के रूप में कार्य करेंगे। वह कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता लाने का कार्य भी करेंगे।

       पहले चरण में आज रानीपुरा तथा उसके आसपास के क्षेत्रों के लिये दल को कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि यह समाजसेवा का बढ़ा कार्य है। सभी इस कार्य को गंभीरता के साथ करें। बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा। सभी कार्यकर्ता इस कार्य को चुनौती के रूप में लें। घर-घर जाकर अभिभावक की भूमिका निभायें।