डाटा संकलित करने के लिये बनाया गया विशेष एप्प
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्रों में टीम द्वारा किये जा रहे सर्वे के डाटा को संकलित करने के लिये एक विशेष मोबाइल एप्प "अरण्य" बनाया गया है। इस एप्प में टीम को आवंटित घरों और उनमें रहने वाले लोगों की जानकारी रहेगी। एप्प के माध्यम से बीमार मरीजों की जानकारी भी एकत्रित होगी। जिसमें मरीज पाये जाने पर उसका यथासंभव इलाज कराया जायेगा। यह विशेष एप्प सभी आँगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के मोबाइल में लोड किया गया है।